उदयपुर.नगर निगम चुनाव की मतगणना अब से कुछ ही देर में आरसीए एकेडमी में शुरू हो जाएगी. उदयपुर में 70 वार्ड के लिए इस बार 205 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. ऐसे में सभी के भाग्य का फैसला अब से कुछ ही देर बाद ईवीएम से निकलना शुरू हो जाएगा.
जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आरसी अकेडमी के अलग-अलग कमरों में वार्ड वार काउंटिंग बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों में टेबल के अनुसार काउंटिंग की जाएगी. गणना के दौरान निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ ही दोनों राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि इस बार उदयपुर में राजस्थान में सबसे कम मतदान प्रतिशत रहा है, जो कि 57.84 प्रतिशत है. यह आंकड़ा पिछले बार की तुलना में 6.16 प्रतिशत कम है. ऐसे में दोनों राजनीतिक दल इसे अपने फायदे और नुकसान के तौर पर देख रहे हैं.