उदयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार की ओर से पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. वहीं अब लंबे लॉकडाउन के बाद आम लोगों को रियायत देने के लिए सरकार ने अनलॉक शुरू कर दिया है, लेकिन झीलों के शहर उदयपुर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुले तौर पर धज्जियां उड़ रही हैं. दुकानों पर आम आदमी की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. साथ ही शहर के दिल्ली गेट पर बनाई गई सब्जी मंडी भी इन दिनों शहर वासियों से आवाज नजर आने लगी है.
बता दें कि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को तार-तार किया जा रहा है. जबकि प्रशासन की ओर से हर दुकान और स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को पूरी तरह लागू करने की बात कही गई थी. उदयपुर के बाशिंदों की ओर से शहर भर में इस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाकर कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ाया जा रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवहेलना करने पर जुर्माना राशि का प्रावधान भी लागू किया गया है. बावजूद इसके शहर में खुलकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.