उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में मेघ बाबा की मेहर के चलते जलाशयों में पानी की भारी आवक जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को शहर से सटे बेदला गांव की नदी भी ओवरफ्लो हो गई. नदी के ओवरफ्लो होने की सूचना पर पूरे गांव में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी. इस दौरान बूढ़े से लेकर बच्चे तक सभी लोग नदी के पानी को निहारने के लिए पहुंच गए.
नदी के छलकने पर ग्रामीणों ने की पूजा-अर्चना इस मौके पर गांव की महिलाओं ने गाव में पानी के प्रथम आगमन पर नदी पर पूजा-अर्चना कर नव जलराशि का स्वागत किया. साथ ही महिलाओं ने नदी के पानी की आरती भी उतारी और भगवान इंद्र देव का धन्यवाद देते हुए गांव की नदी में पानी आने पर खुशी व्यक्त की.
पढ़ें-उदयपुरः मानसून की सक्रियता के बाद सूखती झीलों में आए प्राण, बढ़ा जलस्तर
वहीं, बेदला गांव के लोगों ने नदी की रपट पर बनी रेलिंग के टूटने पर भी चिंता जताई. इस दौरान गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से टूटी हुई रेलिंग को जल्द से जल्द वापस दुरस्त कराने की मांग की. गौरतलब है कि बेदला नदी के उस पार बड़ी तादाद में लोगों के खेत हैं.
ऐसे में गाव की महिलाएं, किसान और मवेशी भी इस छोर से उस छोर तक आते जाते रहते है. पिछले साल हुए तेज बारिश के बाद आई नदी ने रेलिंग को तोड़ दिया था. उसके बाद क्षेत्र के लोगों ने कई बार युआईटी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक रेलिंग का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने अंदेशा जताया है कि इस रपट पर रेलिंग के नहीं होने के कारण कभी भी हादसा होने की संभावना है.