उदयपुर.राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर गुरुवार को कस्बे में ग्रामीणों ने पुलिस पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. पिछले दिनों जिले की झाड़ोल उपखण्ड के ओगणा थाने में कोरोना ड्यूटी पर आए होम गार्ड के कोरोना संदिग्ध मिलने पर पूरे थाने के स्टॉफ को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया.
गुरुवार को पुलिस दिवस के दिन ही पूरी टीम ने क्वॉरेंटाइन का समय पूरा होने के बाद ड्यूटी ज्वॉइन की. पुलिस दिवस के मौके पर इन कोरोना फाइटर्स का जोश बढ़ाने के लिए ग्रामीणों ने पूरी टीम पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.