राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: विजया राजे सिंधिया की जयंती पर आयोजित हुई संगोष्ठी, गुलाबचंद कटारिया हुए शामिल - Vijaya raje scindia birth anniversary

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य रही विजया राजे सिंधिया की जयंती पर सोमवार को उदयपुर में संगोष्ठी आयोजित की गई. इस संगोष्ठी में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद रहे. कटारिया ने इस दौरान विजया राजे के जीवन से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताई गई.

विजया राजे सिंधिया की जयंती Vijaya raje scindia birth anniversary
विजया राजे सिंधिया की जयंती

By

Published : Oct 12, 2020, 11:28 PM IST

उदयपुर: विजया राजे सिंधिया की स्वर्ण जयंती 12 अक्टूबर को देशभर में सादगी के साथ मनाई गई. जयंती के मौके पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 रुपए के सिक्के को जारी किया. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी हर जिले में विजया राजे सिंधिया की जयंती पर सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

विजया राजे सिंधिया की जयंती

इसी कड़ी में उदयपुर में विजया राजे सिंधिया संगोष्ठी आयोजित की गई. जिसमें राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद रहे. इस दौरान गुलाबचंद कटारिया ने विजय राजे सिंधिया के साथ बिताए अपने पलों को याद कर उनके जीवन और कृतित्व की जानकारी दी. साथ ही वहां मौजूद महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं से उनके सिद्धांतों पर चलने का आह्वान भी किया.

ये पढ़ें:पुजारी परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप, सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते इस साल राजस्थान में विजया राजे सिंधिया की जयंती के मौके पर कोई बड़ा आयोजन तो नहीं हुआ, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की संस्थापक सदस्य रही विजया राजे सिंधिया की जयंती पर सादगी से प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details