राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में चोरी की असफल कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - viral video of theft in udaipur

उदयपुर में चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चुराने का प्रयास किया गया. इस दौरान पूरी वारदात इलाके के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरों की ओर से चोरी का असफल प्रयास का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

उदयपुर न्यूज, viral video of theft, चोरी की असफल कोशिश, वीडियो वायरल

By

Published : Nov 1, 2019, 2:44 AM IST

उदयपुर. जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो चोर मोटरसाइकिल चुराने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी दोनों चोर मोटरसाइकिल चुराने में पूरी तरह नाकाम साबित हो गए. जिसके बाद अब चोरों की असफलता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा लोकप्रिय हो गया है.

उदयपुर में चोरी की नाकाम प्रयास का वीडियो वायरल

बता दें कि कालका माता इलाके में बाइक चोरों ने दो बाइक चुराने का प्रयास किया. इस दौरान चोरी के प्रयास की वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साफ देखा जा सकता है कि कालका माता रोड पर घर के बाहर खड़ी दो बाइक के लॉक खोलने की कोशिश की गई. लेकिन दोनों बाइक चेन से बंधी होने के चलते उसे तोड़ने में चोर असफल हो गए. कुछ देर चोरों ने मशक्कत जरूर की लेकिन सफलता नहीं मिली.

यह भी पढ़ें. विशेष : मंशा पूर्ण व्रत की पुर्णाहुती के दिन घर-घर बंटा चूरमे का प्रसाद

वहीं आसपास के लोगों को चोरी की भनक लग गई, ऐसे में चोर बाइक को वहीं छोड़ मौके से भाग गए. चोरी के असफल प्रयास का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि इससे पहले भी उदयपुर में कई घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. लेकिन यह वीडियो चोरों की नाकामी का होने के चलते सोशल मीडिया पर खासा लोकप्रिय हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details