उदयपुर.शहर में पुलिस के एक जवान की करतूत ने खाकी को शर्मसार कर दिया है. उदयपुर शहर के उदयपोल बस स्टैंड पर नशे में धुत एक कांस्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी ने नशे में उदयापोल बस स्टैंड पर जमकर बवाल काटा. इतना ही नहीं वीडियो में दिख रहा है कि उसने पैंट में ही पेशाब कर रखी है.
जिन कंधों पर शहर की सुरक्षा का जिम्मा हो, वहीं नशे में सार्वजनिक स्थलों पर तमाशा करने लगे तो इसका तमाशा बनना लाजमी है. उदयपुर शहर के उदयपोल बस स्टैंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 3 मिनट के इस वायरल वीडियो ने खाकी की गरिमा को तार-तार कर दिया है. वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी ने इतना नशा कर रखा है कि उसे अपना होश ही नहीं है. वो नशे में मदमस्त इधर-उधर डोल रहा है. नशे में झूमते हुए इधर-उधर हंगामा कर रहे कांस्टेबल पर लोगों का जब ध्यान गया तो उन्होंने पुलिसकर्मी के इस ड्रामे को कैमरे में कैद कर लिया.