उदयपुर. वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां और अधिक तेज हो गई है. नामांकन के 2 दिन शेष बचे हैं. गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिसके बाद अब उदयपुर के वल्लभनगर में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.
वल्लभनगर उपचुनाव 2021: रणधीर सिंह भींडर ने अपनी पत्नी के साथ किया नामांकन दाखिल
उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा सीट से जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर ने अपनी पत्नी दीपेंद्र कुंवर के साथ आज नामांकन दाखिल किया. वल्लभनगर में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.
उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा सीट से जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर ने अपनी पत्नी दीपेंद्र कुंवर के साथ नामांकन दाखिल किया. ऐसे में वल्लभनगर में एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. अब वल्लभनगर में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि, लंबे समय से जो चर्चा चल रही थी कि जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर की पत्नी दीपेंद्र कुंवर को भाजपा टिकट देगी, उसपर भी विराम लग गया है. बता दें, भाजपा संसदीय बोर्ड ने वल्लभनगर उपचुनाव में हिम्मत सिंह झाला को अपना प्रत्याशी बनाया है.
आज रणधीर सिंह भिंडर और उनकी पत्नी के साथ अभिजीत मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया. इससे पहले बुधवार को रणधीर सिंह भिंडर अपनी पत्नी के साथ भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे, जहां विधि-विधान से प्रभु की पूजा अर्चना की. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रणधीर सिंह भिंडर ने बताया था कि अभिजीत मुहूर्त में वे दोनों नामांकन भरेंगे.
बता दें, भाजपा संसदीय बोर्ड ने वल्लभनगर उपचुनाव में हिम्मत सिंह झाला को और धरियावद सीट पर खेत सिंह मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है. तो वहीं, कांग्रेस पार्टी ने धरियावद से नगराज मीणा और वल्लभनगर से प्रीति शक्तावत को टिकट दिया है.