उदयपुर.लेक सिटी में छठी बार शहरी सरकार के गठन के बाद बजट बैठक की तैयारियां पूरी कर ली गई है. उदयपुर में नगर निगम की बजट बोर्ड बैठक 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जिसका बजट इस बार 291 करोड़ रुपए रखा गया है. बता दें कि वर्ष 2020 21 का बजट जहां 291 करोड रुपए है, जबकि वर्ष 2019 20 का बजट 313 करोड रुपए था. ऐसे में इस बार का बजट पिछली बार से 23 करोड़ रुपए कम है.
15 फरवरी को होने जा रही नगर निगम की बोर्ड बैठक में इस बार 5 एजेंडों पर चर्चा होगी, जिसमें बजट सहित चार प्रमुख एजेंडे रखे गए हैं. इस बोर्ड बैठक में चांदपोल से ब्रम्हपुरी तक बनने वाली पुलिया निर्माण पर चर्चा की जाएगी. इसी के साथ में आयद नदी के सुंदरीकरण और नवीनीकरण प्रोजेक्ट पर भी इस बैठक में मंथन किया जाएगा.
पढ़ें:धौलपुरः शादी समारोह में चोरी, आभूषणों से भरा बैग गायब होने से मचा हड़कंप
साथ ही उदयपुर स्मार्ट सिटी को 5 करोड़ रुपए दिए जाने की भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी. वहीं शहर के विकास के अन्य प्रमुख एजेंडों को बैठक में रखा जाएगा. साथ ही बोर्ड बैठक में उदयपुर के सभी पार्षदों का दुर्घटना बीमा भी करवाया जाएगा.