राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुरः 15 फरवरी को आएगा शहरी सरकार का बजट, 291 करोड़ से शहर का होगा विकास

उदयपुर शहरी सरकार का बजट 15 फरवरी को जारी होने वाला है. इस बार बजट में 291 करोड़ रुपए शहर के विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए जाना प्रस्तावित है,  तो वहीं राजस्व वसूली नहीं होने पर खर्चों में कमी का प्रावधान भी रखा गया है.

उदयपुर न्यूज, udaipur news
15 फरवरी को होगी उदयपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक

By

Published : Feb 10, 2020, 9:40 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी में छठी बार शहरी सरकार के गठन के बाद बजट बैठक की तैयारियां पूरी कर ली गई है. उदयपुर में नगर निगम की बजट बोर्ड बैठक 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जिसका बजट इस बार 291 करोड़ रुपए रखा गया है. बता दें कि वर्ष 2020 21 का बजट जहां 291 करोड रुपए है, जबकि वर्ष 2019 20 का बजट 313 करोड रुपए था. ऐसे में इस बार का बजट पिछली बार से 23 करोड़ रुपए कम है.

15 फरवरी को होगी उदयपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक

15 फरवरी को होने जा रही नगर निगम की बोर्ड बैठक में इस बार 5 एजेंडों पर चर्चा होगी, जिसमें बजट सहित चार प्रमुख एजेंडे रखे गए हैं. इस बोर्ड बैठक में चांदपोल से ब्रम्हपुरी तक बनने वाली पुलिया निर्माण पर चर्चा की जाएगी. इसी के साथ में आयद नदी के सुंदरीकरण और नवीनीकरण प्रोजेक्ट पर भी इस बैठक में मंथन किया जाएगा.

पढ़ें:धौलपुरः शादी समारोह में चोरी, आभूषणों से भरा बैग गायब होने से मचा हड़कंप

साथ ही उदयपुर स्मार्ट सिटी को 5 करोड़ रुपए दिए जाने की भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी. वहीं शहर के विकास के अन्य प्रमुख एजेंडों को बैठक में रखा जाएगा. साथ ही बोर्ड बैठक में उदयपुर के सभी पार्षदों का दुर्घटना बीमा भी करवाया जाएगा.

उदयपुर के महापौर गोविंद सिंह का की मानें तो इस बार उदयपुर नगर निगम सिर्फ उतना ही खर्चा करेगा, जितना राजस्व वसूली कर पाएगा. ऐसे में प्रस्तावित बजट से कम भी अगर नगर निगम राजस्व वसूल करता है तो इस बार समितियों के खर्च में भी कमी लाई जाएगी और विकास कार्यों की गति को धीमा किया जाएगा.

आंकड़ों सहित किस विभाग में कितना खर्चा इस वित्तीय वर्ष में किया जाएगा

(राशि करोड़ों में)

स्वास्थ्य और सफाई समिति 85.1
निर्माण 62. 61
गैराज समिति 13.7
पब्लिक सेफ्टी 5.12
प्रकाश बिजली 10.92
काइन हाउस 1.59
उद्यान 10.27
लाइब्रेरी 52.64


इसके साथ में ही विभिन्न विकास योजनाओं के तहत 75. 97 करोड रुपए साल भर में खर्च किए जाने प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details