राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फुटकर व्यापारियों के बीच स्थान को लेकर हंगामा, पुलिस-प्रशासन को करना पड़ा बीच-बचाव - नगर निगम

नगर निगम द्वारा फुटकर व्यापारियों को स्थान मुहैया करवाकर सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है. इस बीच तीज का चौक इलाके में स्थान आवंटित कर लाइसेंस दिए जा रहे थे. इस दौरान एक स्थान को लेकर व्यापारियों ने हंगामा कर दिया. इसके बाद पुलिस को बुलाकर हंगामा शांत करवाया गया.

Udaipur news, retail traders uproar, municipal corporation
उदयपुर में फुटकर व्यापारियों के बीच स्थान को लेकर हंगामा

By

Published : Jul 7, 2020, 8:34 AM IST

उदयपुर. नगर निगम द्वारा शहर में अव्यवस्थित सब्जी मंडी और फुटकर व्यापारियों को व्यवस्थित करने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर स्थान आवंटित कर उन्हें लाइसेंस वितरण किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को उदयपुर के तीज का चौक इलाके में लाइसेंस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन इस दौरान फुटकर व्यापारियों की नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि पुलिस प्रशासन को बीच-बचाव करना पड़ा.

उदयपुर में फुटकर व्यापारियों के बीच स्थान को लेकर हंगामा

उदयपुर में सोमवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब शहर के तीज का चौक इलाके में नगर निगम द्वारा फुटकर व्यापारियों को लाइसेंस आवंटित किया जा रहा था. इस दौरान स्थानीय व्यापारियों द्वारा आपस में झगड़ कर माहौल खराब किया गया. इसके बाद नगर हंगामा इतना बढ़ गया कि निगम की टीम को पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा और समझाइश की गई. इस दौरान फुटकर व्यापारियों और नगर निगम अधिकारियों में भी नोकझोंक देखने को मिली.

यह भी पढ़ें-सर्वाधिक कोरोना केस के साथ पहले झेली फजीहत, अब मॉडल बन 'रामगंज' आया चर्चा में

बता दें कि नगर निगम द्वारा फुटकर व्यापारियों को स्थान मुहैया करवाकर सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में तीज का चौक इलाके में सोमवार को निगम की टीम द्वारा स्थान आवंटित कर लाइसेंस दिए जा रहे थे, लेकिन इस दौरान एक स्थान को लेकर कुछ व्यापारियों में नोकझोंक शुरू हुई, जो हंगामे में तब्दील हो गई. वहीं हंगामा बढ़ने के बाद नगर निगम द्वारा लाइसेंस वितरण का काम बंद कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन को भी हंगामा शांत करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details