राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर बदलाव दल की अनोखी पहल, स्टांप पेपर पर जारी किया घोषणापत्र, कहा- 2 साल में वादे नहीं हुए पूरे तो देंगे इस्तीफा - Udaipur Municipal Corporation Election News

उदयपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस पार्टी को अब उदयपुर बदलाव दल सीधी टक्कर दे रहा है. बुधवार को उदयपुर बदलाव दल की ओर से अपना घोषणा पत्र स्टांप पेपर पर जारी किया गया. दल के संयोजक का कहना है कि सभी वादों को पूरा करने में 2 साल का वक्त लगेगा और अगर किसी स्थिति में हम यह वादे पूरे नहीं कर पाए तो हम सब इस्तीफा सौंप देंगे.

उदयपुर बदलाव दल की अनोखी पहल, Unique initiative of Udaipur badlav Dal

By

Published : Nov 13, 2019, 7:10 PM IST

उदयपुर. जिले के नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी को अब उदयपुर बदलाव दल सीधी टक्कर दे रहा है. बता दें कि बुधवार को उदयपुर बदलाव दल की ओर से अपना घोषणा पत्र जारी किया गया. इस घोषणापत्र में 17 वादे उदयपुर की जनता से किए गए, लेकिन यह सभी वादे स्टांप पेपर पर लिखे गए हैं.

उदयपुर बदलाव दल की अनोखी पहल

जानकारी के अनुसार उदयपुर बदलाव दल के संयोजक का कहना है कि स्टांप पेपर पर लिखे गए वादे अगर पूरा नहीं होता है तो 2 साल में इस्तीफा दे दी जाएगी. संयोजक प्रवीण रतलिया का कहना है कि हम जनता से झूठे वादे नहीं करना चाहते थे और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम स्टांप पेपर पर यह सभी वादे जनता के समक्ष रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी वादों को पूरा करने में 2 साल का वक्त लगेगा और अगर किसी स्थिति में हम यह वादे पूरे नहीं कर पाए तो हम सब इस्तीफा सौंप देंगे.

पढ़ें-निकाय चुनाव 2019: उदयपुर में Mayor पद के प्रबल उम्मीदवार 'गोविंद सिंह टाक' की Etv bharat से खास बातचीत

वहीं, इस दौरान प्रवीण रतलिया ने अन्य राजनीतिक संगठनों से भी जनता से झूठे वादे ना कर स्टांप पेपर पर अपने चुनावी वादे करने की अपील की. बता दें कि उदयपुर में यह पहला मामला है जब किसी राजनीतिक दल की ओर से स्टांप पेपर पर चुनावी वादे लिख जनता के बीच जाया जा रहा है. उधर, उदयपुर बदलाव दल जिले की 27 सीटों पर तीसरे मोर्चे के रूप में चुनाव लड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details