उदयपुर. देश-दुनिया में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. आम से खास सभी लोग अपने अपने तरीके से इस वायरस को रोकने की कोशिशों में जुटे हैं, लेकिन राजस्थान के उदयपुर में अब कैदियों ने भी इस वायरस को भगाने के लिए एक अनोखा तरीका इजाद किया है.
जेल में बंद कैदियों की अनूठी पहल उदयपुर की सेंट्रल जेल में बंद कुछ कैदियों ने वीडियो एलबम बनाया है, जिसका पहला गीत मंगलवार को रिलीज हुआ है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की न्यायाधीश रिद्धिमा शर्मा के मागदर्शन में कैदियों की ओर से तैयार गीतों का वीडियो एलबम तैयार किया है. इसमें उन्होंने साबित करने का प्रयास किया है, कि लोहे की सलाखों के पीछे भी सकारात्मक सोच से अच्छी सोच को सींचा जा सकता है.
हमेशा कैदियों का नाम आते ही उसे अपराधी के रूप में देखते हैं और दिमाग में अलग चित्रण करने लग जाते हैं. उसके भीतर छिपी कला को नजरअन्दाज करते चले जाते हैं, जिससे वह स्वयं को कुण्ठित महसूस करने लगता है.
जेल में बंद कैदियों की अनूठी पहल पढ़ेंःजयपुर, जोधपुर और कोटा सहित 6 नगर निगमों के चुनाव 31 अगस्त तक टले
उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की न्यायाधीश रिद्धिमा शर्मा ने बताया, कि जेल में अपराध से परे इन कैदियों की भी दुनिया है, जिसमें इनका परिवार होता है. वे अपना शेष जीवन अच्छे से बिताएं इसके लिए निरंतर प्रयास करते हैं. जेल में बंद जनरैल सिंह, सुनील, संजय, चैनसुख, बालकृष्ण, रवि, शिवलाल ने अपना संगीत बैंड बनाया है. इस बैंड ने अपना विशेष वीडियो एलबम भी बनाया है, जिसका पहला गीत आप सबके सामने है.
सकारात्मक ऊर्जा देने के लिए गाया गीत