राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस सरकार के 'हाइब्रिड फार्मूले' को बताया अलोकतांत्रिक - केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

उदयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कांग्रेस पर जमकर बरसे. मेघवाल ने कांग्रेस के 'हाइब्रिड फार्मूले' पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये कांग्रेस का अलोकतांत्रिक तरीका है, जो नगरीय निकाय चुनाव के लिए सही नहीं है.

उदयपुर, hybrid formula is undemocratic

By

Published : Nov 12, 2019, 5:35 PM IST

उदयपुर. अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. मेघवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस नगर निकाय चुनाव की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बिगाड़ना चाहती है.

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी कर चुकी हैं हाइब्रिड फार्मूले का विरोध

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हाइब्रिड फार्मूला लागू कर दिया है, जो पूरी तरह से अलोकतांत्रिक हैं. इस फार्मूले का विरोध राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी किया था. बावजूद इसके अशोक गहलोत ने उनकी एक न मानी और अब भी यह फार्मूला नगर निकाय चुनाव में पूरी तरह लागू रहेगा.

मंत्री ने राजनीति में 'हाइब्रिड फार्मूले' का मतलब बताया कि ये एक टेक्निकल शब्द है, जो मुख्य रूप से गाड़ियों के उपयोग में लिया जाता है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार गाड़ियों और पार्षदों को एक समान मानकर इस फार्मूले को लागू करना चाहती है. कांग्रेस चाहती है कि उस व्यक्ति को महापौर बनाना जाए जो कभी भी चुनाव न लड़े और धनबल के आधार पर महापौर बन जाए. लेकिन, भाजपा इसका विरोध करती है.

पढ़ें:पंचायत परिसीमन पुनर्गठन का काम हमारी तरफ से पूरा : डिप्टी सीएम पायलट

बता दें कि प्रदेश के 3 जिलों में 16 नवंबर को मतदान होने हैं जिसेक बाद 19 नवंबर को मतगणना होगी. इसके बाद 26 नवंबर को शहरी सरकार के मुखिया का चुनाव होना है. ऐसे में अब देखना ये होगा कि प्रदेश सरकार का हाइब्रिड फार्मूला, नगर निकाय चुनाव में उपयोग में लिया जाएगा या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details