उदयपुर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना है, कि देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है, विपक्षी नेताओं और कांग्रेसियों को देश में आपातकाल की स्थिति नजर आ रही है. उदयपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए मेघवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा, कि देश में जब से सत्ता में भाजपा आई है, तब से इनटॉलेरेंस और अघोषित आपातकाल जैसे शब्द सामने आ रहे हैं. जबकि असल में ऐसा कुछ नहीं है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, कि अघोषित आपातकाल तो इंदिरा गांधी के वक्त हुआ था. जब चुनाव तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया. 5 साल की बजाय 6 साल में चुनाव कराया गया. संविधान की हत्या करवाई गई, उसे आपातकाल कहते हैं, लेकिन केंद्र में जब से बीजेपी की सरकार बनी है, समय पर पूरे देश में चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में विपक्ष की यह बयानबाजी पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना रवैये को दिखाती है.