उदयपुर.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे. उन्होंने किरण माहेश्वरी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाया. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, वे मेरे लिए एक बड़ी बहन की तरह थीं, जिनके मधुर व सहायक स्वभाव से पार्टी के सभी कार्यकर्ता परिचित थे. उनके रूप में हमने अपने परिवार के ही एक सदस्य को खोया है. उनकी पवित्र आत्मा को ईश्वर चरणों में स्थान प्राप्त दे. इसके बाद गजेंद्र सिंह शेखावत नाथद्वारा के लिए निकले, जहां उन्होंने भगवान नाथ जी के दर्शन किए.
किरण माहेश्वरी के आवास पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्पित की पुष्पांजलि - केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे. उन्होंने किरण माहेश्वरी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया.
यह भी पढ़ें:भरतपुर में बाल संप्रेक्षण गृह में शराब पार्टी का VIDEO वायरल होने के बाद आयोग सख्त, कलक्टर से मांगी रिपोर्ट
वहीं, राजसमंद भाजपा कार्यालय में भी किरण माहेश्वरी को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान राजसमंद सांसद दिया कुमारी भी मौजूद रही. भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित व अन्य कार्यकर्ता सहित आम लोगों ने माहेश्वरी को श्रद्धांजलि दी. भावुक हुई सांसद दियाकुमारी ने लिखित बयान जारी कर कहा कि आज मन व्यथित है, इसलिए कुछ भी बोलना मुमकिन नहीं है. स्व. किरण माहेश्वरी के नहीं रहने से आज भाजपा परिवार का हर सदस्य गमगीन और उदास है. सांसद ने कहा कि पिछली बार जब हम सभी पार्टी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मिले थे, तो किसी ने नहीं सोचा था कि एक महीने के अंदर ही इतना बड़ा हादसा घटीत हो जाएगा.