उदयपुर.केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोमवार को उदयपुर अल प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर के बागोर की हवेली स्थित पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक भी ली. मीडिया से बातचीत करते हुए मेघवाल ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. साथ ही हल्दीघाटी में लगे महाराणा प्रताप के शिलापट्ट को हटाए जाने पर प्रतिक्रिया जाहिर की.
पढ़ेंःयोगेश जाटव हत्या मामले में सतीश पूनिया ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर किए सवाल खड़े, वहीं दिलावर ने घटना को बताया मॉब लिंचिंग
उन्होंने कहा कि हल्दीघाटी में पर्यटन विभाग की ओर से महाराणा प्रताप को लेकर जो शिलापट्ट लगाए गए थे उन में जानकारियां गलत थी. महाराणा प्रताप का नाम आते ही सभी लोगों का सीना चौड़ा हो जाता है, लेकिन महाराणा प्रताप को लेकर इतिहासकारों ने विक्टोरियस व्यू को नजरअंदाज किया. मेघवाल ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान कई बार जीते, लेकिन इसका उल्लेख नहीं है. इसके बावजूद जब वह एक बार हारे इसका उल्लेख शिलापट्ट में है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कांग्रेस पर निशाना उन्होंने कहा कि यहां के लोगों और इतिहासकारों ने जब यहां की पूरी जानकारी दी तो इनको हटाया गया. फिलहाल इतिहासकारों से जानकारी लेकर उनमें संशोधन करवाया जा रहा है. ऐसे में आजादी के बाद कुछ ऐसे इतिहासकार आ गए जिन्होंने. भारत के विक्टोरियस व्यू को नहीं लिखा और उसे नजरअंदाज किया.
पढ़ेंःमोदी सत्ता नहीं संभालते तो देश की हालत इससे भी ज्यादा खराब हो जाती : देवु सिंह चौहान
वहीं, मेघवाल ने पंजाब की वर्तमान सियासत पर कहा कि वहां के मुख्यमंत्री बयान दे रहे हैं कि उनके प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू देश की सुरक्षा के लिए खतरा है, लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देती. राजस्थान की सरकार दो खेमों में बंटी हुई है. ऐसे में उनको डर लग रहा है अगर पंजाब में कोई निर्णय हुआ है तो राजस्थान में भी हो सकता है.