राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उदयपुर में व्यापारियों से की मुलाकात, 5 ट्रिलियन इकोनामी का फिर किया दावा - व्यापारियों से की मुलाकात

उदयपुर में शुक्रवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर अपने अल्प प्रवास पर रहे. इस दौरान ठाकुर ने उदयपुर के व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की और केंद्रीय बजट की जानकारी के साथ ही व्यापारियों को आ रही समस्याओं और बजट को लेकर उनके सुझाव भी लिए.

rajasthan news, उदयपुर में व्यापारियों , केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, udaipur news
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Feb 22, 2020, 12:04 AM IST

उदयपुर.केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान ठाकुर ने उदयपुर के व्यापारी संगठनों और शहर के उद्यमियों के साथ मुलाकात की. साथ ही केंद्रीय बजट में व्यापारियों के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी. वहीं व्यापारियों के सुझाव भी लिए.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उदयपुर में व्यापारियों से की मुलाकात

इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की श्रेष्ठतम अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगी और मोदी जी का 5 ट्रिलियन का सपना भी साकार होगा.

पढ़ेंःसुनो सरकार! Prize money बढ़ाने से खिलाड़ी तो खुश, लेकिन बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के खेले कैसे

महेश्वरण केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ केंद्र सरकार के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने व्यापारियों को यह आश्वस्त किया कि जल्द ही सरकार द्वारा उनके हित में जीएसटी और अन्य कानून में संशोधन किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details