उदयपुर. सुप्रीम कोर्ट के जज अजय रस्तोगी के काफिले में तेज रफ्तार बोलेरो (Supreme Court judge Ajay Rastogi in udaipur) घुस गई. हाथीपोल थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि बोलेरो काफिले में मौजूद गाड़ी से टकरा गई. वह डबोक एयरपोर्ट से सर्किट हाउस आ रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया.
सुप्रीम कोर्ट के जज अजय रस्तोगी शुक्रवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से सर्किट हाउस जा रहे थे. इसी दौरान उनके काफिले में अचानक एक बोलेरो गाड़ी आकर अन्य वाहनों से टकरा गई. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. वहीं काफिले से टकराने के बाद चालक बोलेरो लेकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है कि सुरक्षा के बावजूद उदयपुर डबोक एयरपोर्ट से सर्किट हाउस आने के दौरान अनजान बोलेरो गाड़ी काफिले में कैसे घुस गई. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के जज सकुशल उदयपुर के सर्किट हाउस पहुंच गए हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.