उदयपुर. जिले में लगातार मानवता को शर्मसार करने वाले मामले सामने आ रहे हैं. अब एक पिता और मामा की ओर से अपने ही पुत्र को डेढ़ लाख रुपए में एक नर्सिंग कर्मी को बेचने का मामला (Father sold his son in Udaipur) सामने आया है. आदिवासी बाहुल्य इलाके में एक मामा और पिता ने 7 माह के मासूम को बेचने दिया.
जानकारी के अनुसार कोटडा थाना क्षेत्र में एक बहन ने भाई पर बेटे को बेचने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता के भाई ने उसके पति के साथ मिलकर डेढ़ लाख रुपए में 7 महीने के मासूम का सौदा बाड़मेर के एक नर्सिंगकर्मी से किया. सोमवार को पुलिस ने मासूम को खेडब्रह्मा से दस्तयाब करते हुए बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया, जहां से समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बच्चा मां को सौंपा.
पढ़ें- इंदौर की लड़की को राजस्थान में बेचा गया, लड़की ने घर वापस जाने से किया इनकार
गुजरात बॉर्डर के समीप कोटड़ा गड़ी निवासी पीड़िता ने बताया कि दिसम्बर महीने में उसका भाई उसे लेने ससुराल आया था. पीड़िता के 6 बच्चे हैं, जिसमें से सबसे छोटे बेटे को लेकर वो अपने भाई के साथ पीहर सड़ा आ गई. जहां भाई उसके बेटे को लेकर कहीं चला गया. पीड़िता की ओर से अपने बच्चे के बारे में बार-बार पूछने पर उसे झूठ बोलते रहे. बाद में महिला एसपी के सामने पेश हुई और मामला दर्ज करवाया.
समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि मासूम की सौदेबाजी (Case of selling a child in Udaipur) में पिता भी शामिल है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने बच्चे के मामा और पिता समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि मां की रिपोर्ट पर भाई से पूछताछ की तो समाने आया कि इस सौदेबाजी में पीड़िता का पति भी शामिल है. हालांकि, पीड़िता की ओर से पति के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी गई है.