उदयपुर.लेक सिटी में शनिवार को तापमान में इजाफा देखने को मिला और उदयपुर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, लेकिन शनिवार को सूर्य देव के तल्ख मिजाज ने शहरवासियों को गर्मी का एहसास करा दिया.
तो वहीं तापमान में भी अचानक हुए इजाफे से मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उदयपुर समेत आसपास के जिलों में अगले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है.
पढ़ें-लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, हजारों कोचिंग छात्र बस स्टैंड पर हुए इकट्ठा...कहा- हमें खुशी है कि घर जा रहे हैं
बता दें कि अप्रैल महीने में ही इस बार गर्मी अपने तेवर दिखाना शुरू कर चुकी है. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है गर्मी के चलते संक्रमण का खतरा काफी कम होता है. ऐसे में कोरोनावायरस का प्रकोप भी गर्मी के बढ़ने के साथ ही कम होने लगेगा.
बता दें कि उदयपुर में अप्रैल महीने में पिछले साल भी इसी तरह गर्मी अपना असर दिखा रही थी और अप्रैल महीने में ही तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. ऐसे में एक बार फिर गर्मी का रौद्र रूप अप्रैल महीने से ही शुरू हो गया है जो शहर वासियों को अब खासा परेशान कर रहा है.