उदयपुर.जिले में एक युवक के साथ पुलिस कर्मियों के मारपीट का मामला (youth accused the police of assault) सामने आया है. शहर के गारियावास इलाके के रहने वाले युवक पुष्कर ने पुलिस पर मारपीट और थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. उदयपुर में 2 दिन पूर्व गारियावास इलाके में पुष्कर की कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश से शराब के नशे में कहासुनी हो गई. पुष्कर ने शराब के नशे में कॉन्स्टेबल को अपशब्द कह दिए. इसके बाद युवक एक परिचित के घर में घुस गया. इस पर कुछ देर में सूरजपोल थाना पुलिस का जाप्ता वहां पहुंचा और युवक को उस घर से निकालकर पीटा. इसके बाद पुलिसकर्मी उसे हिरणमगरी थाने ले गए और वहां भीे जमकर पिटाई की. पीड़ित युवक ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई है.
युवक पुष्कर ने शराब के नशे में पड़ोस में रहने वाले एक कॉन्स्टेबल को अपशब्द कह दिए. इससे कॉन्स्टेबल नाराज हो गया और युवक को पीटने लगा. इस पर युवक एक परिचित के घर में घुस गया. कुछ देर में पुलिस का जाप्ता पहुंचा और युवक को उस घर से उठा लिया. पुलिस कर्मी उसे हिरणमगरी थाने ले गए और वहां भी बेरहमी से पीटा. धारा 151 के तहत युवक को पाबंद भी करवा दिया. पुष्कर ने बताया कि पुलिस की पिटाई की वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई. उसकी गर्दन में काफी चोट आई है. वह ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहा है. पीड़ित पुष्कर ने बताया कि वह शराब के नशे में कॉलोनी में ही खड़ा था. इस बीच सूरजपोल थाने के कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने उसे वहां से जाने के लिए कहा जिसे लेकर दोनों के बीच जमकर कहासुनी और गाली गलोच हो गई.