उदयपुर. जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष और 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ मनाया जाएगा. इसकी आवश्यक तैयारी और रूप-रेखा तय करने हेतु जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी गई.
बैठक में राज्य सरकार की ओर से मनोनीत महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा ने कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए 12 मार्च को शहर में दांडी मार्च निकालने का प्रस्ताव रखा.
पढ़ें:पढ़ें- बोर्ड परीक्षा नजदीक लेकिन 1.25 लाख विद्यार्थियों को अब तक किताबें नहीं मिल पाई है: वासुदेव देवनानी
महात्मा गांधी की ऐतिहासिक दांडी यात्रा को समर्पित इस कार्यक्रम में 78 यात्री शामिल होंगे. गौरतलब है कि 12 मार्च 1930 को गांधी जी ने नमक कानून के विरोध में तक 78 व्यक्तियों के साथ साबरमती आश्रम से दांडी मार्च निकाला था.
गुलाबबाग से निकलेगा दांडी मार्च
12 मार्च को गुलाबबाग से नगर निगम कार्यालय तक दांडी मार्च निकालने के साथ ही जिले में आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत होगी. गुलाब बाग में सुबह 7 बजे गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और रामधुन का आयोजन होगा. कलेक्टर देवड़ा ने कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के निर्देश दिए हैं.
युवा जानेंगे अहिंसा और आजादी का महत्व
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि युवाओं को महात्मा गांधी के आदर्शों और आजादी के संघर्ष के बारे में जागरूक करने के मकसद से 12 मार्च 2021 से लेकर 15 अगस्त 2023 तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. ताकि युवाओं को महात्मा गांधी के आदर्शों और आजादी के संघर्ष से प्रेरणा मिले.
कोरोना से आजादी की लड़ाई अभी बाकी है
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस के विरुद्ध भी हम सब मिलकर एक प्रकार की जंग लड़ रहे हैं और इस जंग में हमारा सबसे प्रभावी हथियार है मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग रखना. पिछले कुछ दिनों में शहर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या की तरफ ध्यान दिलाते हुए जिला कलेक्टर ने सभी से कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए. बैठक में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सहसंयोजक सुधीर जोशी, भगवान सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.