उदयपुर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए अब शहर के कई अन्य इलाकों में भी कर्फ्यू लगाने की तैयारी कर ली गई है. यह जानकारी उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने दी है.
उदयपुर पुलिस अधीक्षक ने की अपील शुक्रवार को उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अब तक का सबसे अधिक इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद में उदयपुर पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने कहा कि जनता अपने घरों में रहे और अपने आप को सुरक्षित रखें. जिससे कि इस महामारी से बचा जा सके.
इस दौरान बिश्नोई ने यह भी कहा कि उदयपुर की स्थिति अभी पुलिस के कंट्रोल में है. शहर के चुनिंदा इलाकों से ही अधिकतर कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. ऐसे में उस इलाके में आम लोगों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उस इलाके में सभी पास रद्द कर दिए जाएंगे.
पढ़ें:COVID-19: राजस्थान में 64 नए कोरोना केस, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 3,491, मौतों का आंकड़ा 100
आपको बता दें कि उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब उदयपुर में यह संख्या 80 के पार पहुंच गई है. जिसके बाद शहर में लागू किए गए मॉडिफाइड लॉकडाउन को समाप्त कर सख्ती से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. वहीं शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लागू करने की तैयारी भी की जा रही है.