उदयपुर.देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए लॉक डाउन के आदेश जारी है. ऐसे में इस साल इस कार्यक्रम को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. साथ ही आम लोगों से अपने घर पर रहने की भी अपील की है. लेक सिटी में धूमधाम के साथ गणगौर का पर्व मनाया जाता है.
बता दें कि राजस्थान में सिर्फ उदयपुर ही एक ऐसा शहर है. जहां पर पानी में गणगौर माता की सवारी निकाली जाती है, लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इस बार सभी कार्यक्रमों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही उदयपुर पुलिस प्रशासन द्वारा भी आम लोगों से घर पर ही गणगौर का त्योहार मनाने की अपील की गई है.