उदयपुर. जिले में बुधवार को हुई सीवरेज हादसे में चार मजदूरों की मौत में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मजदूरों की मौत करंट लगने की वजह से नहीं हुई. बल्कि सभी की मौत दम घुटने से हुई है. जांच एजेंसी का अनुमान है कि सीवरेज के चेंबर में हादसे के समय करीब डेढ़ से दो फीट पानी था और टी प्वाईंट पर तीनों तरफ से पानी की आवक थी. संभवत है इसमें गंदे पानी आने के बाद गैस बनने से यह हादसा हुआ है.
बता दें कि हिरणमगरी थाना इलाके में पिछले दो साल से सीवरेज कार्य चल रहा है. यहां मरवा खेड़ा सरकारी स्कूल के पीछे मेन रोड पर पाइप डाले जाने के बाद दो महीने से सिविल लाइन का ढक्कन बंद था. वहीं बुधवार सुबह ढक्कन खोल कर एक श्रमिक सीवरेज लाइन में उतरा था और फिर वह वापस नहीं आया.