राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में स्कूली छात्रों की अनोखी पहल...छाता लेकर जनता को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

उदयपुर में यातायात जागरूकता के लिए उदयपुर पुलिस द्वारा एक अनुठा अभियान का आगाज किया गया. ऐसे में 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में स्कूली बच्चों ने छाता लेकर आमलोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया.

यातायात जागरूकता न्यूज, Traffic awareness news

By

Published : Oct 14, 2019, 11:17 PM IST

उदयपुर. पुलिस द्वारा 14 से 23 अक्टूबर तक आम लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए कई तरह की अनूठी कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को उदयपुर में स्कूली छात्रों द्वारा छाता लेकर आमलोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया.

स्कूली छात्रों ने छाता लेकर जनता को पढ़ाया यातायात नियम

उदयपुर की यातायात पुलिस ने स्कुली बच्चों को इससे जोड़ा और जागरूकता के लिए उन्हें सड़क किनारे ट्रैफिक पुलिस के रूप में खड़ा किया. पुलिस ने बच्चों के हाथों में स्लोगन लिखे छाते भी दिए. जिसके मार्फत सिग्नल पर खड़े वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया.

पढ़े: मंडावा उप चुनाव : 'बुआ-भतीजी' के बीच राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई

आगामी दिनों में भी उदयपुर की यातायात पुलिस ऐसे ही अनुठे प्रयोग कर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास करेगी. बता दे कि सोमवार को जो अभियान चलाया गया, उसमें बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने गांधीगिरी के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश शुरू की. अब देखना यह होगा कि उदयपुर पुलिस की इस पहल के बाद आम वाहन चालक इससे कितना जागरूक हो पाते हैं. जिससे यातायात नियमों का पालन हो सकें और बढ़ रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details