उदयपुर. भीलवाड़ा के शाहपुरा शहर में संपन्न हुई राज्य स्तरीय जूनियर सब जूनियर एवं सीनियर तैराकी चयन प्रतियोगिता में उदयपुर के भारतीय खेल प्राधिकरण के तैराकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
भारतीय खेल प्राधिकरण के चीफ कोच दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में तैराकों ने कुल 37 स्वर्ण पदक सहित कुल 56 पदक जीते. ये सभी तैराक विगत कई वर्षों से बीएन तरणताल, आरएनटी मेडिकल कॉलेज तरणताल एवं कोरोना लॉकडाउन की अवधि में सभी तैराक फतेहसागर झील में प्रैक्टिस कर रहे हैं.
2 वर्षों में यह पहली बार राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया हुई जिसमें उदयपुर के आयुष चौधरी, चार्वी शर्मा, चिन्मोय शर्मा, कीर्ति टांक ने 5-5 स्वर्ण पदक जीते. इस प्रतियोगिता की एक खास बात रही कि विजेताओं में उदयपुर के जुड़वा भाई बहन चिन्मोय एवं चार्वी शर्मा की जोड़ी है जो राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी. अन्य पदक विजेताओं में योशिता व्यास दो स्वर्ण व तीन रजत, दिनेश गायरी तीन स्वर्ण व दो रजत, पर्व पालीवाल तीन स्वर्ण, सौम्य खमेसरा तीन स्वर्ण, सुरजन सिंह देओल चार स्वर्ण पदक, गुंतास कौर दो रजत व दो कांस्य, सूर्यवीर सिंह चौहान तीन रजत, अनन्या दाधीच एक स्वर्ण पदक, प्रबल एक रजत पदक, एक कांस्य पदक जीते.