उदयपुर.राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान माध्यमिक बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में मेवाड़ और महाराणा प्रताप के इतिहास के साथ की गई छेड़छाड़ के खिलाफ अब उदयपुर ग्रामीण विधायक ने राजस्थान सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने बताया कि जिस तरह से मेवाड़ के इतिहास के साथ राजस्थान सरकार द्वारा छेड़छाड़ की गई है वह काफी निंदनीय है.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस तरह की हरकत करेगी तो प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा. फूल सिंह मीणा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस त्रुटि को संशोधित करें, ताकि मेवाड़ और देश के वीर महाराणा प्रताप के इतिहास को आने वाला भविष्य सही तरीके से समझ सके. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी तो उन्हें इसके दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.