उदयपुर. जिले में विजय दशमी के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्थापना दिवस के तौर पर शहर के विभिन्न मार्गों से पथ संचलन निकाला. इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया. वहीं आरएसएस के इस पथ संचलन का जगह-जगह आम लोगों ने कर स्वागत किया.
बता दें कि विजयादशमी के मौके पर लेकसिटी उदयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला गया. नगर निगम प्रांगण से शुरू हुआ यह पथ संचलन शहर के सूरजपोल, उदियापोल, सिंधी धर्मशाला, मुखर्जी चौक, हाथीपोल, देहली गेट सहित शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा. इस पथ संचलन में 49 वाहिनियों के करीब 25 सौ से ज्यादा स्वयंसेवक कदमताल करते हुए चले.