उदयपुर. उदयपुर में बुधवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Udaipur Road Accident) ने खुशी भरे माहौल को मातम में बदल दिया. परिवार और गांव के लोग सगाई समारोह में शामिल होकर वापिस लौट रहे थे तब ये हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक काया गांव के पास खरपना के रहने वाले परता मीणा के बेटी की सगाई करने के लिए परिवार और आस-पड़ोस के लोग कालीवास गांव गए थे. वहां से लौटते वक्त ही दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हो गई. जिनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया.
पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंचे. पूरे गांव में मातम पसर गया. घरों में चीख-पुकार के बीच शवों को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया. जहां एक ही चिता पर 2 बच्चे समेत 5 लोगों का अंतिम संस्कार एक चिता पर हुआ. जबकि छोटे बच्चे को दफनाया गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ श्मशान घाट पर लगी र ही.
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. गांव के सरपंच पुत्र शांति लाल मीणा ने बताया कि उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय से पोस्टमार्टम के बाद 6 लोगों का शव दोपहर में गांव पहुंचा. जहां मृतकों के शव को उनके घर ले जाकर रीति रिवाज के अनुसार अंतिम रस्म निभाई गई. इस दौरान पूरे गांव में मातम पसरा रहा. उन्होंने बताया कि 5 लोगों का अंतिम संस्कार एक साथ हुआ.जबकि एक छोटे बच्चे को दफनाया गया. इस दौरान ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि इतना दर्दनाक हादसा मैंने कभी नहीं देखा. भगवान सभी मृतकों को अपने चरणों में स्थान दे. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति का अंतिम संस्कार उनके गांव में होगा.
पढ़ेंः Road Accident in Bikaner: कैंपर और मिनी ट्रक की भिड़ंत, 3 की मौत...2 घायल
नशे में था ड्राइवर: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोगों से भरी पिकअप वैन ओवरस्पीड (Over speed Van Overturned In Udaipur) थी और अचानक वो पलट कर 20 फीट खाई में जा गिरी (7 died when pickup van fell into gorge). उसमें करीब दो दर्जन लोग सवार थे. जिनमें महिलाएं छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि पिकअप चालक ड्राइवर नशे में था. खाई में गिरने से पहले पिकअप चालक ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी थी. इसके बाद उसने अपने वाहन की गति तेज कर दी. तेज रफ्तार को कंट्रोल नहीं कर पाया और अचानक अनियंत्रित होने से पिकअप पलटी खाकर गिर गई.