उदयपुर.आदिवासी अंचल के कोटड़ा उपखंड स्थित खजुरिया ग्राम पंचायत के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ने स्कूल में शराब पीकर खूब हंगामा मचाया. इस उत्पात की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसने भी शिक्षा के मंदिर में ऐसी बेशर्मी देखी वो शर्मसार हो गया.
शराब के नशे में धुत शारीरिक शिक्षक देवीलाल मीणा की इस कारस्तानी को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया और उसे निलंबित कर (Udaipur PTI Who Created Ruckus In School Suspended) दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने शारीरिक शिक्षक देके खिलाफ ये कार्रवाई की है.
राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान
उदयपुर जिले के कोटड़ा की सरकारी स्कूल में पीटीआई की ओर से की गई अश्लीलता को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रसंज्ञान लिया है. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने और सात दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि शिक्षक द्वारा विद्यालय में इस प्रकार की घटना निंदनीय है. शिक्षक हो या अन्य कोई व्यक्ति, जिसके आचरण से बच्चे असुरक्षित महसूस करें. उसके खिलाफ आयोग सख्त कार्रवाई की सिफारिश करता रहा है. इस मामले में भी आयोग ने संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और 7 दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट भिजवाने के लिए निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- ऐसे शिक्षक पर शर्म आती है : बच्चों के सामने हुआ नग्न..शराब के नशे में जमकर मचाया उत्पात
अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा है कि स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है और बच्चों को सुरक्षित महसूस करवाना शिक्षक की जिम्मेदारी होती है. लेकिन जब शिक्षक ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं तो यह बहुत चिंताजनक है. संगीता बेनीवाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बच्चों के मानसिक पटल पर बुरा असर पड़ता है.