उदयपुर. जिले की जेल में रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान कैदियों के पास से 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए. उदयपुर के एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के नेतृत्व में आज 14 थानों के 200 से अधिक जवानों ने जेल में सर्च ऑपरेशन किया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान कई संदिग्ध सामान बरामद किए गए. उदयपुर की सेंट्रल जेल में रविवार को सूरजपोल थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया. एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के नेतृत्व में चले इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने अलग-अलग बैरक से 14 मोबाइल बरामद किेए.
उदयपुर पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन जेल में अचानक पुलिस कार्रवाई को देखकर कैदियों में हड़कंप मच गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान चार डीएसपी, 14 थानाधिकारी सहित पुलिस के 250 से ज्यादा जवान भी मौजूद रहे. बता दें कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि जेल में कैदियों द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में रविवार को पुलिस ने सर्च अभियान चलाया.
पढ़ें: जोधपुर एम्स में हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटी को दी किडनी
वहीं सूरजपोल थाना पुलिस ने जेल प्रशासन से इस मामले पर अपना जवाब मांगा है.पुलिस को लंबे समय से जेल में ही मोबाइल होने की शिकायतें मिल रही थी. सर्च ऑपरेशन शुरू किया जिसमें जेल प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आई.