राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चावल की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़...एक करोड़ की शराब जब्त, दो गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चावल की आड़ में शराब तस्करी कर रहे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तस्करों के पास से लगभग एक करोड़ रुपए की शराब जब्त की है.

उदयपुर पुलिस की कार्रवाई, उदयपुर की खबर, rajasthan hindi news, udaipur police news
2 अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 15, 2020, 12:17 PM IST

उदयपुर.प्रदेशभर में सख्ती के बावजूद अवैध शराब की तस्करी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. अवैध शराब तस्करी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला उदयपुर में भी सामने आया है, जहां बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही थी. उदयपुर पुलिस ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की है.

उदयपुर में एक करोड़ की अवैध शराब जब्त

बता दें कि उदयपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा निर्मित शराब जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है, वह हरियाणा से ट्रक के जरिए गुजरात ले जाई जा रही है. जिसके बाद उदयपुर की कुराबड थाना पुलिस ने नाकेबंदी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. तस्कर शराब को चावल के बोरियों में छिपाकर ले जा रहे थे ताकि शराब तस्करी का किसी को पता ना चल सके. पुलिस ने चालक और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें-अवैध खनन रोकने गए वनकर्मियों पर हमला, जब्त ट्रैक्टर भी छुड़ाकर ले भागे बजरी माफिया

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आए हैं. जब हरियाणा निर्मित शराब वाया उदयपुर गुजरात ले जाई जा रही थी और पुलिस ने उस पर कार्रवाई की. लेकिन लगातार पुलिस की कार्रवाई के बावजूद इस तरह की घटनाओं पर अब भी अंकुश नहीं लग रहा है.

चूरू में भी पकड़ाया था तस्कर...

चूरू में रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लाख की अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तस्कर को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से न्यायालय ने शराब तस्कर को 16 जून तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details