उदयपुर.प्रदेशभर में सख्ती के बावजूद अवैध शराब की तस्करी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. अवैध शराब तस्करी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला उदयपुर में भी सामने आया है, जहां बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही थी. उदयपुर पुलिस ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की है.
बता दें कि उदयपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा निर्मित शराब जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है, वह हरियाणा से ट्रक के जरिए गुजरात ले जाई जा रही है. जिसके बाद उदयपुर की कुराबड थाना पुलिस ने नाकेबंदी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. तस्कर शराब को चावल के बोरियों में छिपाकर ले जा रहे थे ताकि शराब तस्करी का किसी को पता ना चल सके. पुलिस ने चालक और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें-अवैध खनन रोकने गए वनकर्मियों पर हमला, जब्त ट्रैक्टर भी छुड़ाकर ले भागे बजरी माफिया