उदयपुर.देश-प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ और अन्य गंभीर घटनाओं में इजाफा हो रहा है. ऐसे में 1 महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अब राजस्थान के पुलिस महिलाओं को ही आत्मनिर्भर बनाने जा रही है. जी हां महिलाओ और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें आत्मरक्षा हेतु सशक्त बनाने के साथ ही अपने अधिकारों, कानूनों के बारे में सजग करने के लिए मंगलवार महिला सशक्तिकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज हुआ.
शहर पुलिस लाइन के नजदीक बने सामुदायिक केंद्र में पुलिस की ओर से महिलाओ और युवतियों को अत्याचार, छेड़छाड़, घरेलु हिंसा, यौन उत्पीड़न, चैन स्नेचिंग, एसिड अटैक जैसी हर विपरीत परिस्थिति से निपटने की उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस के जवानों और ब्लैक बेल्टधारी कराटे प्रशिक्षक मांगीलाल की ओर से आत्मरक्षा की तकनीक का डेमो दिया गया. प्रशिक्षण के लिए 13 साल के ऊपर समस्त महिलाएं और बालिकाएं निशुल्क आवेदन कर सकती हैं.