उदयपुर. पुलिस ने बीते एक साल में एक हजार वांछित अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है. गुरुवार को मीडिया से रूबरू हुए पुलिस अधीक्षक कैलाश बिश्नोई ने बताया कि पुलिस लंबे समय से अपराधियों के खिलाफ कई अभियान चला रही है. इसी अभियान का नतीजा रहा कि वर्ष 2019 में 1000 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
वर्ष 2019 का लेखा-जोखा देते हुए उदयपुर के पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि राजस्थान पुलिस के अभियान के तहत उदयपुर में भी अपराधियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया था. ऐसे में पुलिस ने बीते 1 साल में लगभग डेढ़ सौ इनामी बदमाशों को भी पकड़ा है. इन पकड़े गए अपराधियों में भगौड़े, स्टेंडिंग वारंटी और इनामी बदमाश शामिल हैं.
पढे़ंःउदयपुर एसपी ने मीडिया से की बातचीत, साल 2020 का लक्ष्य किया साझा