उदयपुर.जिले के खेरवाड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 करोड़ रुपए की अवैध शराब जब्त की है. अवैध शराब हरियाणा से अहमदाबाद ले जाई जा रही थी. जिसकी सूचना पुलिस को मुखबीर के जरिए मिली थी.
यह शराब ट्रक के माध्यम से ले जाई जा रही थी. जिसमें लगभग 1200 पेटियां शराब की रखी हुई थी. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी की और शराब के ट्रक को पकड़ लिया. इसके अलावा आरोपी ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. अब पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है.