राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अपराधियों के साथ अब अल्टिना पौधों का सफाया करने में जुटी उदयपुर पुलिस, जानें पूरा मामला

उदयपुर पुलिस ने सामाजिक सरोकार को लेकर एक नई मुहीम की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत उदयपुर पुलिस वन्यजीवों और इंसानों के लिए हानिकारक अल्टिना पौधों को हटाने का कार्य कर रही है. आईजी विनीता ठाकुर के साथ पुलिस जवान 20 दिनों से सज्जनगढ़ के जंगल से अल्टिना को साफ कर रहे हैं.

Ultina plant udaipur, अल्टिना पौधे उदयपुर
अल्टिना पौधों का सफाया करने में जुटी उदयपुर पुलिस

By

Published : Aug 19, 2020, 9:11 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी की पुलिस अब क्राइम के साथ-साछ वन्यजीवों और इंसानों के लिए हानिकारक पौधे अल्टिना का भी सफाया कर रही है. उदयपुर रेंज आईजी विनीता ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस के जवानों की ओर से इस मुहिम को शुरू किया गया है. जिसमें सज्जनगढ़ और उदयपुर के क्षेत्रों में अल्टिना पौधों को हटाया जा रहा है.

अल्टिना पौधों का सफाया करने में जुटी उदयपुर पुलिस

उदयपुर आईजी विनीता ठाकुर के साथ पुलिस लाइन में तैनात जवान करीब 20 दिनों से सज्जनगढ़ के जंगल से अल्टिना को साफ कर रहे हैं. आईजी विनीता ठाकुर ने बताया कि अल्टिना का पौधा पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक होता है. साथ ही सज्जनगढ़ के जंगल में रहने वाले जंगली जानवरों को भी इससे काफी नुकसान होता है. ऐसे में पुलिस के जवान जो कि पर्यावरण प्रेमी है. इस मुहिम में जुड़कर अल्टिना पौधों को जड़ से निकाल रहे हैं.

इसके साथ ही अल्टिना के स्थान पर छायादार और फलदार नए और अच्छे किस्म के पौधे लगाए जा रहे हैं. ऐसे में पर्यावरण को हरा-भरा किया जा सके. पुलिस के जवानों ने बताया कि उदयपुर आई थी विनीता ठाकुर के निर्देशन पर विगत 20 दिनों से यह कार्य जारी है. साथ ही जब तक बारिश का सीजन रहेगा तब तक यह कार्य किया जाएगा.

पढ़ें-उदयपुर: कोरोना को देखते हुए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में No Entry

आईजी विनीता ठाकुर ने स्वयंसेवी संस्थान और उदयपुर वासियों से भी अपील की है कि इस मुहिम में आमजन भी अधिक से अधिक जुड़ कर कार्य करेंगे तो यह जल्द ही साफ हो जाएगा. बता दें कि सज्जनगढ़ के साथ ही उदयपुर के अन्य स्थानों पर भी उदयपुर पुलिस और अन्य स्वयंसेवी संगठनों की ओर से इस मुहिम को शुरू किया गया है. ऐसे में अब देखना होगा अल्टिना पौधे को साफ करने की यह मुहिम कितनी सफल हो पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details