राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जन जागरूकता अभियान के तहत उदयपुर पुलिस ने बनाई रंगोली, दिया ये 'खास' संदेश - राजस्थान की खबर

उदयपुर पुलिस द्वारा आम लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए सात दिवसीय जन जागरूकता अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उदयपुर के चौराहे पर रंगोली बना आम लोगों को जागरूक किया गया. जिससे बढ़ते कोरोना संक्रमण को समय रहते रोका जा सके.

उदयपुर पुलिस ने बनाई रंगोली,Udaipur police made Rangoli
जन जागरूकता अभियान के तहत बनी रंगोली

By

Published : Jun 26, 2020, 6:14 PM IST

उदयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद राजस्थान में सरकार द्वारा जन जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी गई है. जिसके बाद राजस्थान पुलिस द्वारा सात दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें आम लोगों को कोरोना वायरस से रोकथाम और बचाव की जानकारी दी जा रही है.

जन जागरूकता अभियान के तहत बनी रंगोली

इसी कड़ी में उदयपुर में भी पुलिस द्वारा आम लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कैंपेन चलाए जा रहे हैं. शुक्रवार को उदयपुर पुलिस द्वारा रंगोली के माध्यम से आम लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी गई. साथ ही नशा मुक्ति दिवस के मौके पर युवाओं को किस तरह नशे से दूर किया जा सके. इसको लेकर भी महिला पुलिस जवानों द्वारा रंगोली बनाकर संदेश दिया गया.

उदयपुर पुलिस ने बनाई रंगोली

इस दौरान उदयपुर पुलिस डिप्टी चेतना भाटी ने बताया कि लगातार देश में कोरोना वायरस फैल रहा है. जिसे रोकने के लिए राजस्थान सरकार और पुलिस द्वारा आम लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत की गई. इसी कड़ी में गुरुवार को महिला पुलिस की जवानों द्वारा रंगोली बनाकर उदयपुर के बाशिंदों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर समय रहते अंकुश लग सके.

कोरोना से बचाव का दिया संदेश

पढ़ेंःएक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले उदयपुर पुलिस द्वारा वाहन रैली और योग अभ्यास कर आम लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया था. वहीं, अब महिला पुलिस जवानों द्वारा रंगोली बनाकर एक बार फिर शहर वासियों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details