उदयपुर. जिले में लॉकडाउन के दूसरे दिन आमजन सरकार के नियमों को धत्ता बताकर बाहर घूमने की कोशिश करते आएं. जिसके बाद पुलिस ने आम लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया. पुलिस ने लोगों को घर लौटने की हिदायत देकर प्रदेशवासियों को एक बार सुरक्षित रखने की कोशिश की.
राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए थे लेकिन सरकार के आदेशों को जिले में कई मनचलों ने ठेंगा दिखाने की कोशिश की. इसके बाद शासन प्रशासन ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया. उदयपुर में पिछले 2 दिनों में लगभग 500 व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. जिसमें 400 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं प्रदेश में लगे लॉकडाउन के दूसरे दिन उदयपुर पुलिस ने मनचलों पर जमकर लाठीचार्ज भी किया.