उदयपुर.जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब पुलिस आम जनता से अपील की कर रही है. गुरुवार को उदयपुर पुलिस की लेडी पेट्रोलिंग टीम ने आम जनता से घर रहने की अपील की. पुलिस की महिला जवानों ने एक संदेश लिखा. जिसमें लिखा था कि हम आपके लिए काम कर रहे हैं, ऐसे में आप अपने घर रहें. जिससे कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके.
देश-दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई कड़े नियम कानून बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारत में भी 14 अप्रैल को लॉकडाउन लागू हो गया है. ऐसे में आम से खास कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकल सकता लेकिन इस संकट की घड़ी में उदयपुर में महिला कॉन्स्टेबल अपने परिवार से दूर आम लोगों की रक्षा के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही हैं.