राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अयोध्या फैसले से पहले हाई अलर्ट पर उदयपुर पुलिस - Udaipur police news

उदयपुर में गुरुवार को न्यायालय के अयोध्या फैसले को लेकर सुरक्षा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने की. बैठक में अयोध्या फैसले से पहले शांति समिति की बैठक करने के साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर चर्चा की गई.

आयोध्या फैसला, उदयपुर न्यूज, udaipur news, meeting for auodhya decision

By

Published : Nov 7, 2019, 10:24 PM IST

उदयपुर. उच्च न्यायालय के अयोध्या फैसले से पहले ही उदयपुर पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है. गुरुवार को उदयपुर पुलिस के मुखिया कैलाश विश्नोई ने पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में जिले भर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे बैठक में अयोध्या फैसले को लेकर चिंतन और मंथन किया गया. साथ ही फैसले के दौरान अतिरिक्त जाब्ता लगाने पर भी चर्चा की गई.

उदयपुर पुलिस हाई अलर्ट मोड में

आपको बता दें कि अयोध्या फैसले से पहले उदयपुर पुलिस प्रबुद्ध जन और शांति समिति के लोगों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील करेगी. साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार करने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आज ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी संभागों की अयोध्या फैसले को लेकर बैठक ली थी. जिसमें फैसले से पहले सभी तरह की सतर्कता बरतने की बात कही गई थी.

पढे़ं- चित्रकूट थाना पुलिस ने लॉन्च किया पोस्टर, विवाह स्थल और कॉलोनियों में लगाया जाएगा

हाल ही में उदयपुर रेंज की आईजी बिनीता ठाकुर ने भी सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अयोध्या फैसले से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए थे. जिसके बाद आज उदयपुर के पुलिस अधीक्षक ने आला अधिकारियों की बैठक ली और फैसले से पूर्व ही सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details