उदयपुर. शहर में कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 343 तक पहुंच गई है तो वहीं अब उदयपुर पुलिस को भी कोरोना वायरस का डर सताने लगा है. बता दें, कि उदयपुर की सूरजपोल थाना पुलिस द्वारा हाल ही में आईटी एक्ट के तहत चित्तौड़गढ़ से एक आरोपी को पकड़कर उदयपुर लाया गया था.
दरअसल, जब पुलिस ने आरोपी की जांच करवाई तो आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला. ऐसे में आरोपी को लाने वाले 3 पुलिस कर्मचारी भी उसके नजदीकी संपर्क में थे. एहतियातन तीनों पुलिस कर्मचारियों ने कोरोना जांच करवा ली है, लेकिन अब इसकी रिपोर्ट आना बाकी है. ऐसे में उदयपुर के पूरे सूरजपोल थाने समेत पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बता दें, कि इससे पहले उदयपुर में कोई भी पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित नहीं आया था, लेकिन पुलिस विभाग की एक मामूली लापरवाही अब कई कर्मचारियों पर भारी पड़ सकती है.