राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर के पुलिस कर्मचारियों तक पहुंचा कोरोना संक्रमण का खतरा - कोरोना वायरस

उदयपुर में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है, लेकिन इस बीच एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है. बता दें कि हाल ही में उदयपुर पुलिस द्वारा चित्तौड़गढ़ के एक आरोपी को पकड़ा गया था और उसे उदयपुर के सूरजपोल थाने लाया गया था. इस दौरान जब उसकी कोरोना जांच हुई तो वह आरोपी कोरोना पॉजिटिव मिला.

उदयपुर न्यूज, कोरोना वायरस, udaipur news, corona virus
पुलिस महकमे तक पहुंचा कोरोना संक्रमण का खतरा

By

Published : May 15, 2020, 12:18 PM IST

उदयपुर. शहर में कोरोना वायरस लगातार फैल रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 343 तक पहुंच गई है तो वहीं अब उदयपुर पुलिस को भी कोरोना वायरस का डर सताने लगा है. बता दें, कि उदयपुर की सूरजपोल थाना पुलिस द्वारा हाल ही में आईटी एक्ट के तहत चित्तौड़गढ़ से एक आरोपी को पकड़कर उदयपुर लाया गया था.

पुलिस महकमे तक पहुंचा कोरोना संक्रमण का खतरा

दरअसल, जब पुलिस ने आरोपी की जांच करवाई तो आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला. ऐसे में आरोपी को लाने वाले 3 पुलिस कर्मचारी भी उसके नजदीकी संपर्क में थे. एहतियातन तीनों पुलिस कर्मचारियों ने कोरोना जांच करवा ली है, लेकिन अब इसकी रिपोर्ट आना बाकी है. ऐसे में उदयपुर के पूरे सूरजपोल थाने समेत पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बता दें, कि इससे पहले उदयपुर में कोई भी पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित नहीं आया था, लेकिन पुलिस विभाग की एक मामूली लापरवाही अब कई कर्मचारियों पर भारी पड़ सकती है.

पढ़ेंःउदयपुर में 62 नए कोरोना केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 325

आरोपी को चित्तौड़गढ़ से लाने वाले 3 पुलिस कर्मचारियों के संपर्क में उदयपुर का पूरा सूरजपोल थाना आया था. हालांकि इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा था, लेकिन थाने के कर्मचारियों अब कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details