राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Crime in Udaipur : चाकू की नोक पर 19 हजार की लूट, 'तीसरी आंख' ने खोले राज...तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

झीलों की नगरी उदयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. इसकी बानगी मंगलवार को एक बार फिर देखने को मिली थी. शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में एक (Robbery Incident in Udaipur Hathipole Police StationArea) व्यापारी के साथ दुकान में घुसकर लूटपाट की घटना सामने आई थी. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की पूरी हरकत कैद हो गई. इस मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.

Crime in Udaipur
लूट मामले में तीन गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2022, 8:06 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 9:40 PM IST

उदयपुर. हाथीपोल थाना क्षेत्र के एक दुकान में घुसकर लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार चाकू की नोक पर (Crime in Udaipur) दुकान में घुसे तीन बदमाशों ने दुकानदार को चाकू दिखाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन बदमाशों की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, पड़ताल के दौरान पुलिस ने दो दिनों में इसके लिए 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक किए.

पुलिसकर्मी लगातार संदिग्धों के चिन्हित कर तलाश करते रहे. आरोपी मुंबई भागने की फिराक में थे. इससे पहले ही वे हाईवे पर पकड़े गए. दो आरोपियों ने महज 50 सेकंड में (19 Thousand Looted at Knife Point in Udaipur) व्यापारी से 19 हजार रुपये की नकदी लूटकर इस वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों के मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था.

.तीन चढ़े पुलिस के हत्थे...

थानाधिकारी गोपाल चंदेल से मिली जानकारी के अनुसार लोहार बाजार में मंगलवार शाम 7 बजे आरोपियों ने इंडिया ट्रेडर्स में वारदात को अंजाम दिया. आरोपी दुकान में घुसे और शटर को अचानक बंद कर व्यापारी रियाज अली (59) को चाकू दिखाते हुए उससे मारपीट करने लगे. इसके बाद गल्ले में रखे 19 हजार लूटकर फरार हो गए. दो बदमाशों ने मुंह पर रुमाल बांधकर वारदात को अंजाम दिया. आरोपी एक चोरी की बाइक पर सवार होकर आए थे.

पढ़ें :Theft in Jodhpur Jewellery shop: नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाई सात किलो चांदी, 50 ग्राम सोने के आभूषण

पढ़ें :Youth kidnapped and tortured in Jaipur: युवक को अगवा कर बंधक बना दी यातनाएं, सिगरेट से दागा और पिस्टल के बट से चोट कर तोड़े हाथों के नाखून

दरअसल, रियाज अली की लोहे के सामान की दुकान है, जहां वे लोहे की तगारी, जाली और अन्य सामान बेचते हैं. पुलिस को उक्त आरोपियों की सूचना हाईवे पर मिली, जिसके बाद पुलिस ने धरपकड़ करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक तौर में सामने आया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने दुकान की रेकी कर इस घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों को 11 फरवरी को न्यायलय में पेश कर पीसी रिमांड मांगा जाएगा.

Last Updated : Feb 10, 2022, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details