उदयपुर. शहर में जिला पुलिस के लिए गुरुवार का दिन बड़ी सफलता के नाम रहा. जिले के जावर माइंस और सुखेर थाना इलाकों में पिछले दिनों हुई एटीएम लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने पंजाब से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं पुलिस आरोपियों से पुछताछ करने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुरजन सिंह और रणधीर सिंह नाम के इन दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल इन बदमाशों ने पिछले महीने महज 15 दिनों के अंतराल में जावर माइंस थाना इलाके में दो अलग-अलग बैंकों के एटीएम में लूट की कोशिश की थी. तो वहीं उदयपुर के सुखेर थाना इलाके में भी गैस कटर से एक एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया था. हालांकि इन सभी एटीएम लूट के प्रयासों में यह आरोपी सफल नहीं हो पाए थे.