उदयपुर. जिला पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हार्डकोर अपराधी (Hardcore Crook) गैंगस्टर इमरान कुंजड़ा सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बने इन बदमाशों तक पहुंचना इतना आसान नहीं था. तीनों बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही थी, लेकिन हर बार ये चकमा दे जाते थे. लेकिन इस बार जब बदमाशों के लोकेशन समेत अन्य जानकारियां मिली तो पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए चौकस होकर जाल बिछाया. जिसमें तीनों बदमाश फंस गए.
पढ़ें- गैंगस्टर और उदयपुर पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों की मानें तो इन अपराधियों को गिरफ्तार के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. बता दें, जेल से छूटते ही उदयपुर जिले का हार्डकोर अपराधी इमरान कुंजड़ा डरा-धमकाकर व्यापारियों से रंगदारी मांगने लगा था.
पुलिस ने यूं बनाई योजना
इसी बीच शुक्रवार को उदयपुर पुलिस (Udaipur Police) को इन अपराधियों की राजसमंद के केलवा में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने पुख्ता प्लान तैयार किया और अपराधियों के पीछे लग गए. साइबर सेल एवं जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली की अपराधी राजसमंद के केलवा के जंगलों में छिपा हुआ है. इसके बाद स्पेशल टीमों को लोकेशन के आधार पर आमेट एवं केलवा के जंगलों में दबिश देने के लिए रवाना किया गया.
अपराधियों ने की फायरिंग, डेढ़ किमी दौड़ी पुलिस
पुलिस ने अपराधियों का पीछा करना शुरू ही किया था कि इसकी भनक अपराधियों को लग गई. गोमती नदी के पास इमरान को पता लग गया कि पुलिस उसका पीछा कर रही है तो उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया और सियाणा गांव की ओर निकल गए. पुलिस ने उनका पीछा जारी रखा तो इमरान और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जबावी कार्रवाई में पुलिस ने भी उन पर फायर किए.
जानकारी के अनुसार उदयपुर से आरोपी बाइक लेकर भागे थे, जबकि पुलिस जीप को देखकर सियाणा पुलिया पर बाइक छोड़ दी और गोमती नदी में आरोपी भागने लगे. पुलिस करीब डेढ़ किमी तक अपराधियों के पीछे दौड़ती रही. फिर बदमाशों ने फायरिंग की तो जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर इमरान सहित तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और केलवा थाने लेकर आई. जहां चिकित्सकों को बुलाकर आरोपियों को मेडिकल जांच की गई.