उदयपुर. जिले में बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से 8 लाख से अधिक रुपए और 2 लाख रुपए का चेक बरामद किया है. साथ ही मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- जयपुर पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों मे 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार...इंद्रचंद हत्याकांड मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी ली. तालाशी में पुलिस को 8 लाख 4 हजार 500 रुपए और 2 लाख रुपए का चेक मिला. पुलिस ने मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
पुलिस ने कार को रुकवाकर कार सवार व्यक्तियों से रुपयों के संबंध में पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. साथ ही कार के कागजात के संबंध में पूछने पर अपने पास कोई कागजात नहीं होना बताया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
उदयपुर पुलिस ने दो ठग को किया गिरफ्तार
उदयपुर जिला पुलिस ने बुधवार को लोगों को रुपयों को दोगुना करने का झांसा देने वाले युवक-युवती को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त अपनी महिला मित्र के साथ लोगों को निवेश राशि को एक से दो महीनों में दोगुना करने का झांसा देता था. विगत 1 वर्ष से लोगों को दोगनी राशि दे रहा था. इसी बीच अप्रैल महीने में निवेशकों की राशि प्राप्त कर वह अपनी महिला मित्र के साथ लोगों के लाखों रुपए हड़प कर भाग गया था. पुलिस ने दोनों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है,