राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में शराबबंदी पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, क्या कहा खुद सुनिए

उदयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान की स्थिति शराबबंदी कि नहीं है. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने यह भी कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं कि प्रदेश में शराब बंदी हो, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं है जिसमें हम प्रदेश में शराबबंदी कर दें.

There will be no liquor ban in Rajasthan, udaipur news, उदयपुर न्यूज

By

Published : Oct 6, 2019, 11:33 PM IST

उदयपुर. राज्य सरकार द्वारा तंबाकू और मिनरल युक्त पान मसालों पर बैन लगाने के बाद प्रदेश में अब खूब चर्चित हो रहे शराबबंदी की संभावनाओं पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी दो टूक शब्दों में राय रखी है.

राजस्थान में नहीं होगी शराबबंदी

सीएम गहलोत ने कहा है कि वे व्यक्तिगत तौर पर चाहते हैं कि राजस्थान में शराबबंदी हो, लेकिन शराबबंदी करने पर अवैध और नकली शराब का कारोबार बढ़ेगा. ऐसे में फिलहाल प्रदेश में शराबबंदी किया जाना संभव नहीं है. सीएम गहलोत ने 1977 का उदाहरण देते हुए कहा कि तब भी शराबबंदी की गई थी, लेकिन फेल हो गई. यही नहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने महात्मा गांधी के गुजरात में लागू शराबबंदी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज के वक्त में सबसे ज्यादा शराब गुजरात में पी जाती है.

पढ़ेंःपूर्व गृह मंत्री के घर अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत, जानें

गहलोत ने कहा कि जब तक राज्य सरकार अवैध और नकली शराब को रोकने पर कोई पुख्ता कदम नहीं उठाएगी, तब तक शराब बंदी का फैसला नहीं किया जा सकता. अब देखना होगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस बयान पर विपक्ष किस तरह पलट वार करता है. क्योंकि मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर शराबबंदी की संभावनाओं को सिरे से नकार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details