उदयपुर.शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने (Udaipur Murder Case) आया है. जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्र के सुंदरवास इलाके के शिव ज्योति कांपलेक्स में एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिव ज्योति कांपलेक्स के तीसरे फ्लोर पर पिछले लंबे समय से बिहार के एक दंपति रह रहे थे. घटना के समय महिला का पति काम पर गया हुआ था. फ्लैट में महिला अपनी 1 साल की बच्ची के साथ अकेली थी.
प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि दो लोग कांपलेक्स में पहुंचे. वहां मौजूद गार्ड की छोटी बच्ची से उन्हीं दोनों लोगों ने महिला के बारे में जानकारी ली. मासूम बच्ची ने उन्हें महिला के फ्लैट के बारे में बता दिया. इसके बाद फायरिंग की आवाज से पूरा फ्लोर गूंज उठा. आवाज सुन कर लोग बाहर निकल कर आए. तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. कांपलेक्स का मालिक जब महिला के कमरे में गया तो महिला की लाश फर्श पर पड़ी हुई थी. उसके सिर पर गोली लगी थी. मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी और कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे. इस दौरान डॉग स्क्वायड और एसएफएल टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने महिला के पति से प्राथमिक जानकारी ली.