उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर में बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले (Udaipur Murder Case) के मुख्य आरोपी रियाज और गौश मोहम्मद को 4 दिन बाद अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जेल भेज दिया (NIA send Kanhaiyalal to Ajmer Jail) है. एनआईए की टीम की ओर से दोनों ही मुख्य आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद को 16 सितंबर को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से लेकर उदयपुर पहुंची थी.
एनआईए की टीम मौका तस्दीक के लिए घटनास्थल पर आरोपियों को लेकर पहुंची थी. इस दौरान एनआईए ने आरोपियों को 1 दिन उदयपुर में और 3 दिन जयपुर में रखा. इन आरोपियों से एनआईए ने जयपुर में पूछताछ की. इसके बाद मंगलवार देर रात को पुन: अजमेर जेल भेज दिया. हालांकि इन दोनों के अलावा अन्य 7 आरोपी सेंट्रल जेल में बंद है. जानकारी में सामने आया कि बीते 4 दिनों में एनआईए की टीम रियाज और गौश मोहम्मद से अलग-अलग पूछताछ भी की है.
पढ़ें- Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीदों ने सुनाई हैवानियत की आंखों देखी
घटनास्थल का मौका तस्दीक:एनआईए की टीम हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपियों को 16 सितंबर को एनआईए की टीम उदयपुर लेकर पहुंची थी. जिन्हें भारी सुरक्षा जाप्ता के बीच शहर के भूपालपुरा थाना लाया गया था. यहां बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई. शनिवार सुबह 5 बजे बाद एनआईए के अधिकारी और स्थानीय पुलिस भारी सुरक्षा जाप्ते के बीच दोनों आरोपियों को मौका तस्दीक के लिए घटनास्थल पर लेकर पहुंचे थे.
पढ़ें:Udaipur Murder Case : कन्हैयालाल के हत्यारों को लेकर NIA टीम पहुंची उदयपुर, भारी पुलिस बल रहा तैनात
अबतक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी: दोनों आरोपियों को एनआईए की टीम अपनी अलग-अलग गाड़ियों में बैठा कर रखा. एनआईए की टीम दोनों बापर्दा आरोपियों को सबसे पहले हाथीपोल गेट पर लेकर पहुंची. जहां एनआईए के अधिकारियों ने गाड़ी रोक कर आरोपियों से पूछताछ की. इसके बाद एनआईए की टीम मालदा स्ट्रीट भूत महल गली स्थित कन्हैया लाल की दुकान पर भी पहुंची. जहां गाड़ी में बैठे दोनों हत्यारों से उन्होंने गाड़ी में पूछताछ की. बता दें कि इस मामले में 9 आरोपियों को एनआईए की टीम गिरफ्तार कर चुकी है.