जयपुर. उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे उसमें कई नए खुलासे होते जा रहे हैं. अब तक इस पूरे प्रकरण में एनआईए की ओर से हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अत्तारी के साथ उनके तीन अन्य साथी मोहसिन, आसिफ व मोहम्मद मोहसिन को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे प्रकरण में अन्य लोगों की भी भूमिका उजागर हुई है जिनकी धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है. एनआईए की जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि दोनों हत्यारे गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज पाकिस्तान के कई लोगों से संपर्क में थे और पाक से ही उन्हें निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के खिलाफ पूरे देश भर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए कुछ 'बड़ा' करने को कहा गया था.
कन्यालाल को उसके घर में मारना चाहते थे हत्यारे
राजस्थान पुलिस की एसआईटी की ओर से की जा रही जांच में यह तथ्य भी सामने आए हैं कि दोनों हत्यारे गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज वास्तव में कन्हैयालाल को उसके घर में घुस कर मारना (killers wanted to kill Kanhaiyalal in his house) चाहते थे लेकिन वह उनके घऱ का पता नहीं लगा सके. इसके चलते उनकी यह साजिश विफल हो गई. उसके बाद दोनों ने कन्हैयालाल को उसकी दुकान में घुसकर मारने की साजिश रची. कन्हैयालाल के अलावा नूपुर शर्मा के समर्थन में टिप्पणी करने वाले कुछ अन्य लोगों को भी मारने की भी उसकी प्लानिंग थी लेकिन उन लोगों की रेकी नहीं कर पाने के चलते कुछ जानकारी नहीं मिल सकी. फिलहाल प्रकरण में अब तक गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी 12 जुलाई तक एनआईए की रिमांड पर हैं. इनसे अलग-अलग चरणों में और आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें.Udaipur Murder case: एनआईए ने हैदराबाद में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया